सोनो पुलिस ने दुधियानो गांव स्थित पहाड़ी पर किया युवक का शव बरामद

सोनो पुलिस ने दुधियानो गांव स्थित पहाड़ी पर किया युवक का शव बरामद
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई: पेरा मटिहाना पंचायत के दुधियानो गांव के समीप स्थित मुड़ली पहाड़ी पर रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने की सुचना पाकर मौके पर पहुंची सोनो थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर भेज दिया ।
जांच पड़ताल के बाद मृतक का शव दुधियानो गांव निवासी धनु मंडल का 32 वर्षिय पुत्र कृष्णा मंडल के रूप में की गई है ।
युवक का शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फ़ैल गई ओर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ शव को देखने उमड़ पड़ी । वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है ।
परिजनों ने अपने पुत्र की हुई मौत को हत्या बताते हुए कहा कि पुत्र कृष्णा मंडल के साथ मटिहाना गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ आपसी मतभेद चल रहा था , जिसके कारण दोनों के बीच एक पंचायती बुलाकर मामले को शांत किया गया था ।

लेकिन पंचायती होने के कई दिन गुजरने के बाद आज उसी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर पहाड़ी पर फेंक दिया । परिजनों ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाकर पुलिस प्रशासन से न्याय के लिए आवेदन सौंपी गई है ।
इधर सोनो पुलिस ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है । ताकि सच्चाई उजागर किया जा सके ।इधर घटना के बाद दहशत युदा ग्रामीणों ने जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस प्रशासन से की हें ।




















