
बैरगनिया शहर स्थित सरकारी अस्पताल चौक से बाईपास रोड लंबे इंतजार के बाद हुआ भूमि मापी
सीतामढ़ी: नगर परिषद बैरगनिया के ज्ञापांक 810/ न०प० दिनांक 29/05/2025 के आलोक में आज दिनांक 01/06/2025 को अवकारी चौक से करबला होते हॉस्पिटल तक जाने वाली बाई पास सड़क निर्माण वो नाला निर्माण हेतु अंचल अमीन सौरभ कुमार वो नगर परिषद अमीन दीपक कुमार द्वारा संबंधित भूमि का मापी करवाया गया।

मापी के उपरांत सड़क किनारे स्थित सभी बिजली खंभे को पुनः अधिष्ठापन किया जाएगा।मापी कार्य के क्रम में बैरगनिया नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि ब्रजमोहल कुमार वार्ड न० पार्षद दशई महतो एवं अन्य लोग भी शामिल थे!




















