Crime Newsकैमूरबिहारराज्य
2 भ्रष्ट रिश्वतखोर दारोगा को निगरानी विभाग ने रंगे हाथों दबोचा

2 भ्रष्ट रिश्वतखोर दारोगा को निगरानी विभाग ने रंगे हाथों दबोचा।
कैमूर : घूसखोरी चरम पर है जितना लूट सको तो लूट लो ऐसे में आज कैमूर में दो घूसखोर दारोगा राशिद कमाल SI व लक्की आनंद SI भगवानपुर थाना को चालीस (40) हजार रुपया रिश्वत लेते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (VIGILANCE) पटना के टीम द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया ।
शिकायतकर्ता चांदनी सिंह की माने तो यह दोनों दारोगा उनके पति को झूठे केस में फसाने की धमकी दे रहे थे।
मैनेज के एवज में ₹40000 की डिमांड की गई थी तब उन्होंने हार नही मानी वह डरी नही और पूरे मामले की शिकायत विजिलेंस से की ।




















