
मेरा युवा भारत, अरवल के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में मेरा युवा भारत , अरवल के द्वारा 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत , अरवल कार्यालय के निकट श्रीमती दिव्या शर्मा , जिला युवा अधिकारी , मेरा युवा भारत, अरवल के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

श्रीमती दिव्या शर्मा के द्वारा वृक्षारोपण के तत्पश्चात लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया एवं सपथ दिलाया गया। साथ ही अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए लोगों से अपील किया गया।
श्रीमती दिव्या शर्मा ने कहा कि इस वर्ष का थीम है कि “प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करना है” यह पहल आज के सबसे महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दों में से एक यानी प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है।
और देश भर में युवाओं के नेतृत्व वाली सामुदायिक कार्रवाई को प्रेरित करने का प्रयास करती है ताकि एकल-उपयोग प्लास्टिक के उपयोग को कम किया जा सके और टिकाऊ, पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा दिया जा सके।

इस कार्यक्रम में उपस्थित मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा अध्यक्ष सूरज कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण एक बड़े पैमाने पर व्यावसायिक खेती का कार्य है जहां अक्सर निर्यात के लिए फसल उगाई जाती है एवं मानसून भी सही रहता है।
दिव्या शर्मा
जिला युवा अधिकारी
मेरा युवा भारत , अरवल




















