
बकरीद के मौके पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई: इद उल जोहा ( बकरीद ) के मौके पर सोनो प्रखंड के बेलंबा पंचायत अंतर्गत ग्राम कोड़ाडीह में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । टुर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया प्रत्याशी मुस्ताक मियां एवं नव युवक संघ के प्रमुख मो० चांद अंशारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।
इस खेल में फाइब स्टार क्लब कोडाईकनाल एवं सकलैन की टीम शामिल हुए । जिसमें फाइब स्टार क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 10 ओवर की समाप्ति तक कुल 90 रन बनाए ।
जवाबी कार्रवाई में महमूद गंज सकलैन की टीम ने मात्र 08 ओवर में 91 रन बनाकर खेल जीत गए । इस खेल में मुस्ताक मियां को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मौके पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्य एवं समाज सेवी चांद अंशारी ने सभी खिलाड़ियों का हौशला आफजाई करते हुए मुबारकबाद दिए ।
मो० चांद ने कहा कि सभी खिलाड़ी इसी प्रकार एकजुटता के साथ खेलते हुए ट्राफियां जीतकर आते रहे और अपने जमुई जिले सहित बिहार का नाम रोशन करते रहे यही मेरी दुआ है ।