
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत लाभुकों के चयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट
हाजीपुर, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत लाभुकों के चयन के लिए आज समाहरणालय में जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक माह प्राप्त आवेदनों की जांच कर समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है। समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी तथा उपाध्यक्ष उप विकास आयुक्त होते हैं।
बैठक में कुल 35 लाभुकों का चयन किया गया, जिन्हें तालाब निर्माण, मत्स्य बीज उत्पादन, मत्स्य आहार प्लांट, एवं अन्य संबंधित घटकों के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त जिंदा मछली विक्रय केंद्र के संचालन के लिए भी लाभुकों का चयन किया गया, जो शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य विपणन को बढ़ावा देगा।
जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने योजना को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे जिले में मत्स्यपालन को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने लाभुकों को समयबद्ध ढंग से कार्य आरंभ करने एवं विभागीय दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करने का निर्देश भी दिया।बैठक में उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।




















