
साप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजन
वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट
महुआ के पुरानी बाजार में स्थित श्री महावीर मंदिर में मंगलवार की शाम साप्ताहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं महाआरती सामूहिक रूप से किया गया ।
इस दौरान जय श्री राम, वीर हनुमान जी की जय, मां जगत जननी दुर्गा माता की जय, भोलेनाथ की जय, गणेश भगवान की जय सहित अन्य देवी-देवताओं की जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा ।
पाठ समापन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया । सर्वप्रथम मंदिर के पुजारी श्री अनिल तिवारी द्वारा वीर हनुमान सहित मंदिर में स्थापित सभी देवी-देवताओं को विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद पाठ प्रारंभ किया गया।
बताते चले की यहां पर स्थानीय लोगों के सहयोग से दो सालों से प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है , जिसमें आसपास के सहित दूर-दराज के बच्चे,युवाओं, महिलाओं बुजुर्ग सहित जनप्रतिनिधि से लेकर गणमान्य लोग शामिल होते हैं।
इस मौके पर प्रेम गुप्ता , संजय गुप्ता अभय गुप्ता, प्रमोद साह, मुकेश ठाकुर ,शंकर पटवा, प्रिंस सोनी, संतोष सोनी, प्रो. अरुण साह, निशा तिवारी, प्रभात जायसवाल, साहिल ठाकुर अमन जायसवाल आलोक सोनी, रंजन ठाकुर,कृणाल जयसवाल , शंकर कुमार ,मनीष सोनी, मधु निशा चौधरी , मंटू तिवारी विकाश जयसवाल , सुभम गुप्ता सुमन ठाकुर , विनोद साह , दिनेश ठाकुर ,राजकमल चौधरी आदि लोग शामिल हुए।