
मंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागत।
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ( रोहतास) दावथ प्रखंड के मलियाबाग में पटना से अपने गांव चैनपुर विधानसभा जाने के क्रम में परमेश्वरपुर मोड़ के पास कैबिनेट मंत्री अल्पसंख्यक एवं कल्याण विभाग बिहार सरकार जमा खान का भव्य स्वागत किया गया।
बीस सूत्री सदस्य पिंटू सिंह कर्मा के द्वारा माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मजी सिंह अखिलेश सिंह ,सुरेंद्र महतो ,रविंद्र तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे।