
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजा
काश झाझा के रेलवे आवास का भी कभी GM साहब करें निरीक्षण?
झाझा रेलवे क्वार्टर की स्थिति है काफी जर्जर। रेल कर्मचारियों को है काफी दिक्कत।
यहां तक कि बुकिंग ऑफिस की दीवारों से झड़ चुके हैं प्लास्टर, IOW को बोलकर थक चुके है बुकिंग ऑफिस के कर्मचारी नहीं होती है कोई सुनवाई?
झाझा रेलवे क्वार्टर जाने वाली सड़के है काफी बदहाल।
GM साहब जरा इधर भी कभी दीजिए ध्यान? झाझा के तमाम रेलवे कर्मचारी।
बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह द्वारा आज रामाशीष चौक, हाजीपुर स्थित रेलवे कॉलोनी का गहन निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में महाप्रबंधक ने रेलवे कॉलोनी में साफ़-सफाई, रेलकर्मियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं आदि का जायज़ा लिया तथा कॉलोनी के साफ-साफई से संतुष्ट दिखे ।
उन्होंने कॉलोनी में लगे हरियाली पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की । इसके साथ ही महाप्रबंधक द्वारा रेलवे कॉलोनी परिसर में स्थित पॉली क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया ।
इस अवसर पर सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ,विवेक भूषण सूद सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारी उपस्थित थे ।
निरीक्षण के क्रम में रेलवे कॉलोनी के कर्मचारीगण महाप्रबंधक , से भेंट कर उन्हें कॉलोनी से संबंधित मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा जिस पर महाप्रबंधक ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया ।
उन्होंने पानी में आयरन की ज्यादा मात्रा के मद्देनजर वाटर प्यूरीफायर प्लांट लगाने तथा कॉलोनी के ड्रेनेज सिस्टम को और बेहतर बनाने का अधिकारियों को निर्देश दिया ।