
बैरगनिया नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई
सीतामढ़ी बैरगनिया संवाददाता
सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया सरकारी अस्पताल चौक हनुमान मंदिर के पास का पेड़ और सरकारी अस्पताल के पीछे एम बाजार के सामने कई बरसों से बीच सड़क में सुख खड़ा था, पेड़ जिसे नगर परिषद बैरगनिया स्थानीय पुलिस, वन विभाग कि टीम के देखरेख में पेड़ को काटा गया।
नगर परिषद बैरगनिया सिंधु गुप्ता द्वारा वन विभाग को पहले ही चिट्ठी लिखा जा चुका है इस वृक्ष को काटने के लिए। इस वृक्ष के कट जाने से आम लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी।
अब देखना यह है की घनी आबादी वाले इस मुहल्ले में सरकारी अस्पताल के पीछे बड़े भारी वाहनों का आवागमन पर रोक लगता है या दिन भर बड़े-बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहेगा।
क्योंकि घनी आबादी वाला मोहल्ला है छोटे बच्चों की संख्या ज्यादा है और दुकान सहित मोहल्ले में। रोज कल ट्रक माल इसी मोहल्ले में उतरते हैं। जानकार लोगों का कहना है कि वृक्ष काटने के बाद जहां आम लोगों को आना जाने में काफी सुविधा का सामना सुविधा होगी।
वही बड़े वाहनों के प्रवेश से आए दिन किसी अप्रिय घटना की आशंका बढ़ती नजर आ रही है नगर परिषद बैगनीय द्वारा इस घनी आबादी वाले मोहल्ले में बड़े बहनों का आवागमन पर रोक लगाने की जरूरत है।




















