[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
बिहारराज्यसीतामढ़ी

सीतामढ़ी पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बेला व भिठ्ठा थानों को मिले नए थानाध्यक्ष

सीतामढ़ी पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बेला व भिठ्ठा थानों को मिले नए थानाध्यक्ष

एसपी अमित रंजन ने जारी किया स्थानांतरण आदेश, पारदर्शिता और कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद तेज

सीतामढ़ी जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और थाना संचालन में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसपी अमित रंजन ने बुधवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कुल 6 दारोगा और 2 एएसआई का तबादला किया है।

सबसे अहम बदलाव बेला और भिठ्ठा थानों में देखने को मिला है, जहां लंबे समय से खाली पड़े थानाध्यक्ष पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

🔹 सुरसंड थाना के अचल अनुराग को बेला थाना का प्रभार सौंपा गया है।
🔹 वहीं, पुपरी थाना के मनोज कुमार को भिठ्ठा थाना की कमान दी गई है।

दोनों थानों में पद रिक्त होने के पीछे अनुशासनात्मक कार्रवाई रही मुख्य वजह
बेला थानाध्यक्ष को बिना सूचना आरोपियों को छोड़ने के मामले में निलंबित कर दिया गया था, जबकि भिठ्ठा थानाध्यक्ष को नेपाल में छापेमारी के दौरान लापरवाही बरतने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ा था। इन कारणों से दोनों थानों की जिम्मेदारी लंबे समय से खाली पड़ी थी।

 अन्य स्थानांतरण और प्रतिनियुक्तियां भी शामिल
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इन तबादलों के अलावा कई पुलिस पदाधिकारियों को आंतरिक प्रशासनिक व्यवस्था के तहत प्रतिनियुक्त किया गया है। यह फेरबदल पूरी तरह से थाना संचालन की कार्यक्षमता और जवाबदेही को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

नए पदस्थापनों पर त्वरित योगदान का निर्देश
एसपी अमित रंजन ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को शीघ्र नए पदस्थानों पर योगदान देने का निर्देश दिया है ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और निष्पक्ष पुलिसिंग सुनिश्चित की जा सके।

Check Also
Close