
मुहर्रम को लेकर सीतामढ़ी जिला के सभी प्रखंडों जुलूस मार्गों पर समुचित पुलिस बल की हुई तैनाती
सीतामढ़ी जिला सहित सभी प्रखंड क्षेत्र के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आज दिनांक 05-07-2025 को मुहर्रम पर्व को लेकर जिले के विभिन्न स्थानों पर ताजिया जुलूस निकाले गए।

जुलूस के सफल संचालन एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी के निर्देशन में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। जुलूस मार्गों पर समुचित पुलिस बल की तैनाती रही ।
प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों एवं संवेदनशील जगहों पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। पूरे सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी बनाए रखने हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्ती एवं निरीक्षण की जा रही थी।




















