मतदाता जागरूकता अभियान के समर्थन में जदयू ने निकाली साइकिल रैली

मतदाता जागरूकता अभियान के समर्थन में जदयू ने निकाली साइकिल रैली
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: मैनाटाड़ में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के समर्थन में जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली। रैली का नेतृत्व जदयू के वरीय नेता इंजीनियर रमेश प्रसाद ने किया।
जागरूकता रैली मैंनाटाड़, रमपुरवा ,दिउलिया ,सकरौली आदि गांवों का भ्रमण किया।इस दौरान वोटरों को मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में पूरा सहयोग करने की अपील की गयी।
साइकिल रैली में जदयू के वरीय नेता इंजीनियर रमेश प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष संजय पटेल,शिव कुमार, दिनेश यादव,नृप कुमार, अच्छेलाल महतो, विंदेश्वरी साह सहित दर्जनाधिक जदयू के कार्यकर्ता शामिल रहें।
मौके पर मौजूद इंजीनियर रमेश प्रसाद सहित सभी ने ने चुनाव आयोग की इस पहल का स्वागत किया।ई रमेश प्रसाद ने कहा कि मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण बिना किसी भेदभाव के हो रहा है। सरकार इस प्रक्रिया में आयोग का पूरा सहयोग कर रही है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण से पारदर्शी तरीके से चुनाव होगा। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वह अपनी हार से घबराकर चुनाव आयोग के हर निर्णय का विरोध कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार बंद का आह्वान करने वाले लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करना चाहते हैं। चुनाव आयोग का यह निर्णय देश के करोड़ों जनता के हित में है।
विपक्ष अनर्गल बयान देकर इस कार्यक्रम को दूसरा हवा देना चहता है।जिसे जदयू नहीं होने देगा। मौके पर मौजूद जदयू कार्यकर्ताओं ने लोगों को घर घर जाकर जागरूक करने का संकल्प लिया गया।




















