योगिराज चंचल बाबा से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने लिया आशीर्वाद, पीएम की जनसभा हो अभूतपूर्व

योगिराज चंचल बाबा से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने लिया आशीर्वाद, पीएम की जनसभा हो अभूतपूर्व
पीएम का होगा आगमन 18 जुलाई को, तैयारियों को लेकर हुई एनडीए की बैठक, जनसमर्थन की उठेगी गूंज
रिपोर्ट एस के वर्मा
मोतिहारी। एनडीए कार्यकर्ताओं की एक बैठक आगामी 18 जुलाई को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर आर सी वाटिका होटल में हुई जिसकी अध्यक्षता बिहार सरकार के पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने की।
बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजनों को भी आमंत्रित किया गया था। अपने संबोधन में डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की जन सभा अभूतपूर्व हो इसके लिए जन जन तक सूचना पहुंचनी चाहिए।
इसके लिए जन सम्पर्क बहुत जरूरी है। आगे डॉ जायसवाल ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी अपने 11 वर्षों के कार्यकाल में 53 वीं वार बिहार पहुंच रहे हैं, जो बिहार के प्रति अगाध प्रेम का प्रतीक है।
इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने अंबिका नगर स्थित पराम्बा शक्ति पीठ सेवा ट्रस्ट ( चंचल बाबा मठ) मे शक्तिपीठाधिश्वर परम पूज्य अनंत श्री विभूषित स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती महाराज (योगी राज चंचल बाबा) का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

बैठक में उपस्थित एनडीए नेताओं में प्रमुख थे केंद्रीय मंत्री लालन सिंह, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, रालोमो प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, उप मुख्य मंत्री विजय कुमार सिंहा, सांसद राधा मोहन सिंह, सांसद लवली आनंद सिंह, मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री कृष्णनंदन पासवान, मंत्री जीवेश मिश्रा तथा मंत्री राजू सिंह के अलावा कई विधायक एवं जिलाध्यक्ष आदि।




















