[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
देशबिहारराज्यसीतामढ़ी

सीतामढ़ी जिले में भू-जल स्तर गिरने की समस्या को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

सीतामढ़ी जिले में भू-जल स्तर गिरने की समस्या को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

सीतामढ़ी में भू-जल स्तर में लगातार गिरावट को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई की दिशा में आज समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य अभियंता, उत्तरी बिहार श्री रामचंद्र पांडे, प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के मुख्य अभियंता श्री प्रद्युम्न शर्मा, अधीक्षण अभियंता मुजफ्फरपुर श्री मनोज मनोहर, संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं ठेकेदार उपस्थित थे।

बैठक में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर समीक्षा एवं निर्देश दिए गए:

🔹 अनधिकृत पटवन पर कार्रवाई —

जिलाधिकारी ने निजी स्तर पर अवैध रूप से भू-जल का दोहन कर पटवन करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।

🔹 बंद योजनाओं की समीक्षा —

जिले में बंद पड़ी जल योजनाओं की अद्यतन विवरणी के आधार पर गहन समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि वे त्वरित मरम्मत एवं संचालन की कार्रवाई करें।

🔹 चापाकल मरम्मती कार्यों की समीक्षा —

प्रखंडवार चापाकलों की मरम्मती कार्यों की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।

🔹 हर घर नल का जल योजना —

इस योजना के तहत आने वाली दैनिक शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु जवाबदेही तय करते हुए कार्य करें।

🔹 जल जीवन मिशन की प्रगति पर बल —

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में जल संकट को दूर करने के लिए सभी जलापूर्ति एवं संरक्षण योजनाओं की सतत मॉनिटरिंग की जाएगी।

अंत में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध और गुणवत्ता-युक्त कार्य सुनिश्चित करें, ताकि आने वाले समय में जल संकट से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

Check Also
Close