
वैश्य समाज के नेता प्रदीप गुप्ता का हुआ भव्य स्वागत
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावत (रोहतास) दावथ प्रखंड के मालियाबाग में वैश्य समाज के लोगों ने अपने नेता प्रदीप गुप्ता को अंग वस्त्र से सम्मानित किया ।
इस अवसर पर वैश्य समाज के विधानसभा दिनारा के नेता प्रदीप गुप्ता के द्वारा सदस्यों को संबोधित करते हुए वैश्य समाज की उन्नति एवं पिछड़ेपन को दूर करने के लिए अन्य आयोग की तरह उनके लिए एक आयोग बनाने की सरकार से मांग की तो वही उन्होंने चुनाव में वैश्य समाज के सचेत रहने की सलाह भी दी ।
इस दौरान उन्होंने एक रेडीमेड प्रतिष्ठान का उद्घाटन भी किया जहां सैकड़ो की संख्या में लोग उनके साथ उपस्थित रहे। इस मौके पर व्यवसायी राजेश साह, चंद्र भूषण साह सहित कई वरिष्ठ लैग उपस्थित रहे।




















