वन विभाग अपराध नियंत्रण व्युरो जमुई की टीम ने किया पैंगोलिन की खाल के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

वन विभाग अपराध नियंत्रण व्युरो जमुई की टीम ने किया पैंगोलिन की खाल के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
वन विभाग अपराध नियंत्रण व्युरो जमुई की टीम के द्वारा चलाए गए अभियान में वन्य तस्करी पर कार्रवाई करते हुए तकरीबन एक कीलो 900 ग्राम पेंगोलिन की खाल यानि ( बज्रकीट स्केल ) जप्त करते हुए कुल तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वन प्रमंडल पदाधिकारी तैजस जायसवाल ने बताया कि उक्त पैंगोलिन की खाल झारखंड के जंगलों से अवैध रूप से मंगाई गई है । जो वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 का उलंघन है।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सुचना के आधार पर किया गया है । तथा पैंगोलिन की खाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संकट ग्रस्त प्रजाति घोषित किया गया है । लिहाजा वन्य जीव अपराधों पर कड़ी निगरानी और नियंत्रण की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम है ।
साथ ही पैंगोलिन का शिकार करना या उसका व्यापार करना पुरी तरह गैर कानूनी है । वन छेत्र पदाधिकारी रवि कुमार , वनपाल मिथलेश कुमार एवं अभिषेक कुमार तथा अन्य वन रक्षी इस कार्रवाई में शामिल थे ।




















