
रोहतास के प्रमुख पर्यटक स्थल एवं ऐतिहासिक धरोहर का चित्र भीम आर्मी चीफ को किया गया सप्रेम भेट
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
पटना में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के 10 वें स्थापना दिवस एवं दिर्तीय राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में भीम आर्मी नेता एवं चेनारी विधानसभा भावी प्रत्याशी अमित पासवान ने आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को रोहतास के प्रमुख पर्यटन स्थल एवं ऐतिहासिक धरोहर का चित्र भेंट किया एवं रोहतास आगमन का न्योता दिया ।
अमित पासवान ने कहा कि एक सच्चे नेता का अपने कार्यकर्ता व भाइयो के साथ प्यार ओर अपनापन भरा साथ उन्हें महान बनाता है…
हर कार्यकर्ता को गंभीरता से सुनना ओर उन्हें उचित संघर्षो का मार्ग दिखा कर प्रेरित करना यही महान नेता की पहचान है ,जीवन मे बहुत कुछ आपसे सीखने को मिला है मुझे गर्व है युवाओ के हदय सम्राट अपने चन्द्रशेखर आज़ाद जी पर ।




















