बैरगनिया में बिजली कर रही है आंख मिचौली, बिजली गुल गर्मी फुल..
रिपोर्ट सुजीत कुमार
सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया शहर में बिजली कि स्थित काफी खराब है, खूब कट रही है इस भीषण गर्मी के मौसम में और रोज रात को मनमर्जी तरीके से बिजली काटी जा रही है।
अधिकारी से पूछे जाने पर एक ही घिसे पिटे जवाब देते हैं। ढाका से बैरगनिया के लाइट बंद है आने के बाद ही मिलेगा।
अब सवाल ये है कि इस समस्या से शहरवासी सहित कई गांवों के ग्रामीण भी बिजली के आंख मिचौली और ऊष्म भरी गर्मी से कैसे बचेंगे।
इसको लेकर कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि आगे नहीं आ रहे हैं। दिन में लोग किसी तरह अगर बच भी जाए किसी तरह, तो रात के अंधेरे में बिना बिजली से घर और बाहर दोनों जगह परेशानी ही परेशानी हैं।
इस समस्या से निदान के लिए जनप्रतिनिधि को आगे आना चाहिए साथ ही स्कूली बच्चों को भी पठन पाठ्य के लिए गर्मी का घ्यान में रखते हुए सही समय का निर्धारित करे। साथ ही बिजली समस्या जो बच्चों के पढ़ाई से लेकर लोगों के निजी जीवन प्रभावित कर रहा हैं। इसे सुधार जाए..




















