
पिरामल फाउंडेशन के द्वारा एनिमियां जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन
खैरा प्रखंड के +2 बल्लवपुर उच्च विद्यालय में हुआ एनीमिया जागरूकता शिविर आयोजित
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
खैरा प्रखंड के केंदी पंचायत स्थित +2 बल्लवपुर उच्च विद्यालय में एनीमिया परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
इस शिविर में कुल 26 किशोरी बालिकाओं की एनीमिया जांच की गई । साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं एक शिक्षक तथा दो शिक्षिका की मौजूदगी में जांच की गई ।
शिविर में उपस्थित सभी बालिकाओं को सप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड ( WIFS ) टैबलेट प्रदान की गई । स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचओ ज्योति कुमारी , लैब टेक्नीशियन श्रवण कुमार , एएनएम रेशमी कुमारी सहित दो आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी ।
इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन से कौशिक विश्वास और सौरभ झा द्वारा एक ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया गया , जिसमें एनीमिया के लक्षण एवं उसकी रोकथाम , आयरन टैबलेट के लाभ तथा संतुलित आहार की महत्ता पर जानकारी विशेष दी गई ।
पिरामल फाउंडेशन के कौशीक विश्वास ने कहा कि शिविर के माध्यम से यह संयुक्त प्रयास बालिकाओं और शिक्षकों के बीच एनीमिया को लेकर जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है ।




















