तालाब पर स्नान करने गया दो बच्चों की मौत
जमुई – सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई: शुक्रवार की संध्या समय तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डुबने से मौत हो गई है । मृतक ढोंढरी पंचायत के तिलवरिया गांव निवासी संजय किस्कु का 09 वर्षीय पुत्री एवं लाटो मुर्मू का 08 वर्षीय पुत्र शामिल है ।
बताया गया है कि ढोंढरी पंचायत के तिलवरिया गांव निवासी दोनों बच्चे गांव से सटे लखन कियारी पंचायत स्थित राजाबांध नामक तालाब में स्नान करने गया था।
जहां पर अचानक दोनों का पांव फिसल गया और गहरे पानी चला गया, जिस कारण दोनों बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है एवं रो रोकर बुरा हाल है ।




















