
महिला नेत्री ने समाजिक कार्यों को दि प्राथमिकता, 51 सौंं राखी भेज भाई-बहन के रिश्ते को दिया बल,
5 सौ पौधा वितरण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
5 हजार श्रृंगार किट वितरण कर जताया सुहाग के प्रति आस्था
ग्रामीण 10 लाइब्रेरी में पुस्तके उपलब्ध करा दिया शिक्षा का संदेश एवं 25 मंदिरों में दर्शन पूजन कर जीर्णोद्धार का लिया संकल्प ।
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
बिक्रमगंज (रोहतास)। महिला नेत्री किरण प्रभाकर ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पवित्र सावन माह के महत्व को समझते हुए पर्यावरण, भाई बहन का संबंध एवं सुहाग के प्रति आस्था जताते हुए संबंधित कार्यों को निष्पादित किया।
इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 10 पुस्तकालयों में पुस्तकों की व्यवस्था तथा 25 मंदिरों का भ्रमण कर आवश्यकता के अनुरूप जीर्णोद्धार का भरोसा दिया।
बताते चलें कि विगत वर्ष भी इनके द्वारा क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण, सामाजिक समरसता एवं संबंधों के प्रति जागरण तथा धर्म के प्रति सजगता को बढ़ावा देने का काम विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत किया है।
अपने उन्हीं संकल्पों के अंतर्गत इस वर्ष भी उन्होंने अपने मानवीय दायित्वों का निर्वहन इन कार्यक्रमों को संचालित कर बल देने का काम किया है।
जहां आए दिन संबंधों को तार तार करने की सूचना प्राप्त हो रहे हैं, वहीं उन्होंने 5100 पुरुषों को राखी भेज कर भाई बहन के रिश्ते को स्मरण कराते हुए 5000 श्रृंगार किट वितरण कर सुहाग के प्रति आस्थावान होने का भी संदेश दिया है। 5000 पौधों का वितरण कर क्षेत्र में पर्यावरण सुदृढ़ता को बढ़ावा देने का काम किया है।
इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के 10 पुस्तकालयों में आवश्यक पुस्तकों को उपलब्ध कराते हुए 25 मंदिरों के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया है। उनके इस कार्यों की सराहना लोगों द्वारा की जा रही है।




















