
दिनारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अशोक गुप्ता जनसुराज में हुए शामिल
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दिनारा ( रोहतास) पटना में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से सम्मानजक वार्ता के साथ, दिनारा विधानसभा क्षेत्र से दो बार क्रमशः राजद और लोजपा से चुनाव लड़े प्रदेश के वैश्य व व्यवसाई संघ के संयोजक सह बिहार राज्य संगीत प्रशिक्षित संघ के संयोजक और शाहाबाद प्रक्षेत्र के गांधी दिवंगत पूर्व विधायक राम नारायण साह के भतीजे प्रो अशोक कुमार गुप्ता ने जनसुराज के संघर्षशील और बिहार में एक नई व्यवस्था परिवर्तन और बिहार बदलाव के समर्थन में जन सुराज पार्टी से जुड़ गए।
जनसुराज के सूत्रधार भाई प्रशांत किशोर ने प्रो अशोक कुमार गुप्ता को जनसुराज से जोड़ते हुए उम्मीद जताई कि बिहार के साथ खासकर प्रो गुप्ता के पार्टी में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी और संघर्ष की खींची लकीर आगे बढ़ेगी।
प्रो गुप्ता ने बताया कि बिहार की जनता अब परंपरागत, झूठी, बेईमान और घिसी पिटी राजनीति से ऊब चुकी है। प्रशान्त भाई का नेतृत्व प्रदेश और देश में रंग लाएगा और अगली सरकार जनसुराज की होगी।




















