
ब्रांडेड नकली दवाओं का भंडाफोड़, भारी संख्या में दवा, पेकिंग मशीनें, स्टिकर, बोतल और उपकरण बरामद
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले में नकली कारोबारियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन के द्वारा सबसे बड़ा और कड़ी कार्रवाई की गई है । पुलिस कप्तान जमुई को मिली गुप्त सुचना के आधार पर खेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौहान डीह गांव निवासी अयोध्या सिंह का पुत्र बच्चा सिंह के मकान में किराए पर रह रहे।
मुजफ्फरपुर जिले के जगरनाथ ग्राम निवासी अभिनय कुमार के कमरे में किया गया छापामारी अभियान में भारी मात्रा में नकली दवाएं , नकली स्टिकर , पेकिंग मशीनें और खाली बोतलें बरामद की गई है ।
नकली ब्रांडेड दवाओं का अवैध निर्माण, पेकिंग मशीनें , बोतलें , लेबनिंग ओर वितरण का गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया जाना पुलिस प्रशासन की सबसे बड़ी उपलब्धि है ।

इस मामले में खेरा थाना में धारा 324 / 2025 दिनांक 30 जुलाई 2025 को एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले को गहनता से जांच करते हुए इस गोरखधंधे में जुड़े लोगों की गिरफ्तारी और इस नकली दवाइयों का सप्लाई कहां-कहां तक होती रही है एवं इसकी चैन कहां कहां तक फैली हुई है।
इसके गिरोह तक पहुंचने के लिए पुलिस प्रशासन कमर कसकर तैयार हैं । पुलिस कप्तान जमुई के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया ।
छापामारी दल में खेरा थाना अध्यक्ष मिंटु कुमार सिंह , सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार एवं खेरा थाना के अन्य सशस्त्र बल शामिल थे । ज्ञात हो कि बरामद सभी सामानों को जप्त करते हुए ट्रेक्टर वाहन द्वारा खेरा थाना ले जाया गया है ।




















