
पुलिस पर पथराव एवं लाठी डंडे से हमला में आधा दर्जन घायल
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दिनारा/ दावथ (रोहतास) दिनारा थाना में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया है। थाना क्षेत्र के बेलवैयां गांव निवासी बबुआ जी के सौ बिघे जमीन को दखल कब्जा करने के लिए घोर उत्पात मचाया गया।
पुलिस प्रशासन की देखरेख में बबुआ जी की जमीन की जुताई शुरू होते ही बेलवैयां, मुस्तफापुर, धर्मागतपुर गांव सहित अन्य गांव के उपद्रवियों ने पुलिस पर लाठी डंडे से हमले कर दिया।
जिसमें मौके पर उपस्थित बीएमपी के दो बस पुलिसकर्मियों के संचालक अवर निरीक्षक के सिर पर हमले से उनके सिर को लहुलुहान कर दिया गया।
जहां पर उपस्थित दिनारा थाना एवं दावथ थाना की गाड़ी को चकनाचूर कर दिया गया।सूर्यपुरा थानाध्यक्ष एवं दिनारा थाना में कार्यरत एस आई कौशल कुमार को सिर फोड़ते ही पुलिस उक्त स्थल से लौटते वक्त पुलिस पर जोरदार हमला करते हुए।
उपद्रवियों ने दिनारा थाना में हमला बोल दिया जहां गेट पर खड़े पुलिस को घेरकर लाठी से जबरदस्त धुनाई करते हुए।
उपद्रवियों की टीम थाना में पहुंचे जहां बहुत समानों की तोड़फोड़ करते ईंट पत्थर जमकर चलाया गया। थाना परिसर में रखे समानों को तोड दिया गया है। इस संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग चालीस लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में मौके पर उपस्थित आरक्षी अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि गोली चलाई जाने की बात झूठी है। गोली से कोई नहीं घायल हैं।सभी घायल पुलिसकर्मियों का इलाज कराया जा रहा है।
काफी संख्या में जुटे पुलिस बल द्वारा अग्रेतर कारवाई समाचार प्रेषण तक जारी था। जिसमें लगभग आधा दर्जन पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल की सिर फटने की सूचना है।




















