
अमझोर को अपराध मुक्त बनाना मेरा लक्ष्य: नेहा कुमारी
क्षेत्र वासियों के लिए 24 घंटे खुला है थाना का द्वारा
रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
रोहतास: अमझोर थाना क्षेत्र में नए थानाध्यक्ष के रूप नेहा कुमारी ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके साथ हीं वे लगातार क्षेत्र भ्रमण कर अपराध एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने अपने सह कर्मियों बेहतर पुलिसिंग का पाठ पढ़ाते हुए, उन्हें टास्क दिया है।
उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों को 48 घंटे के अंदर सलाखों के पीछे डालें, साथ शराब तस्करों, भू माफियाओं एवं वांछितों पर सख्ती से विधि सम्मत कार्रवाई करें। अमझोर को अपराध मुक्त करना मेरा लक्ष्य है।
वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र वासियों के लिए थाना का द्वार 24 घंटे खुला है। किसी भी तरह की समस्या की सूचना हमें दें। पुलिस आपकी दुश्मन नहीं मित्र है, हमारा उद्देश्य हीं आपका सुरक्षा करना है। जिसे, हरहाल में पालन किया जाएगा।




















