सोनो पुलिस की बड़ी कार्रवाई में आठ व्यक्ति गिरफ्तार

सोनो पुलिस की बड़ी कार्रवाई में आठ व्यक्ति गिरफ्तार
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो थाना की पुलिस द्वारा चलाए गए सम कॉलिन अभियान में कुल आठ व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । सोनो थाना कॉड संख्या 231 / 25 दिनांक 07 – 08 – 2025 धारा 331 ( 4 ) 305 , 64 , 62 , 109 बीएन एस के अभियुक्त सरधोडीह गांव निवासी भुनेश्वर मंडल का पुत्र ललन मंडल एवं वारंटेड अभियुक्त चुरहेत गांव निवासी शंकर ठाकुर का पुत्र शिबू ठाकुर एवं शिबू ठाकुर का पुत्र विपिन ठाकुर शामिल हैं । इसके अलावा शराब के नशे में धुत कुल पांच शराबियों को लोहा मोड़ एवं लखन कियारी गांव से गिरफ्तार किया गया है ।
जिसमें कैबाली गांव निवासी महेंद्र सिंह का पुत्र राजीव रंजन लखन कियारी गांव निवासी तेजन मंडल का पुत्र सुनील मंडल एवं कुलदीप पासवान का पुत्र रोहित कुमार पासवान , सरधोडीह गांव निवासी लुटन मंडल का पुत्र रामप्रकाश मंडल तथा सुखदेव मंडल का पुत्र बबन कुमार मंडल शामिल है ।
थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए आगे बताया कि नशे की हालत में पकड़े गए सभी शराबियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो ले जाया गया जहां पर जांचो प्रांत शराब का सेवन करना बताया गया है । इसके बाद सभी लोगों को गिरफ्तार कर उत्पात अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है ।




















