रक्षाबंधन के अवसर पर स्कूली बच्चे ने तिरंगा राखी से SSB के जवानों के सजाया गया कलाई

रक्षाबंधन के अवसर पर तिरंगा राखी से SSB के जवानों के सजाया गया कलाईरक्षाबंधन के अवसर पर स्कूली बच्चे ने तिरंगा राखी से SSB के जवानों के सजाया गया कलाई
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

दिनांक 09.08.2025 श्री बाँके बिहारी कार्यवाहक कमांडेंट, 16 वी वाहिनी जमुई के दिशा निर्देशानुसार रक्षा बंधन के पवन पर्व एवं “हर घर तिरंगा ‘कार्यक्रम मनाने के लिए सभी कार्मिक एकत्रित हुए। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने स.सी. बल के जवानों की कलाई में तिरंगा राखियाँ बांधी तथा जवानों के लिए पत्र लेखन अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में MS मेमोरियल स्कूली पकरी के 35-छात्रा, 08 शिक्षक, वाहिनी के अधिकारी तथा जवान शामिल थे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के सुरक्षाबलों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट है। राखी के माध्यम से बहनें अपने वीर जवान भाइयों को प्रेम और सुरक्षा के प्रतिक के तौर पर उनकी कलाई पर राखी बांधते हैं।

राखी बंधन और स्वतंत्रता दिवस यहाँ दोनों राष्ट्रीय भावनाओं का संगम है । यह पहल दोनों पाँ को एक साथ मनाकर राष्ट्रभक्ति और भाईचारे की भावना को मजबूत करती है।
सीमाओं पर तैनात सैनिकों को तिरंगा राखी कलाई पर बांधकर यह संदेश देना है कि पूरा देश आपका सम्मान करता है और उनके बलिदान को याद करता है। एवं राष्ट्रीय एकता और सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा देता है।




















