हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षा बंधन का त्योहार

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षा बंधन का त्योहार चारों
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ( रोहतास)भर में भाई बहन के अटूट स्नेह का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को हर्ष, उल्लास और परंपरा पूर्वक मनाया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन पूर्णिमा की तिथि पर बहनों ने रक्षा सूत्र से भाइयों की कलाइयां सजाई।
रेशम की डोरी के धागे भले ही कच्चे हो, लेकिन इसके पीछे का स्नेह अटूट और बेहद मजबूत होता है। बहन-भाई के प्यार का प्रतिक इस त्योहार को लेकर घर-घर में व्यापक तैयारियां की गई थी। भाइयों ने रक्षा का वचन बहनों को दिया। खुद सज धज कर बहनों ने भाइयों के लिए आरती की थाल सजाई।
जिसमें राखियों के साथ रोली, हल्दी, चावल, दीपक और मिठाई आदि रखा गया था। भाइयों को टीका लगाकर उनकी आरती उतारी गई और भाइयों के कलाई पर शुभ मुहूर्त में राखी बांधी गई। भाइयों ने बहनों को रक्षा का वचन देते हुए उन्हें उपहार भेंट किया।




















