
प्रभास बंका के सर पर सजा अध्यक्ष का ताज, तो वहीं सौरभ गोयल बने महामंत्री
सीताराम पोद्दार ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
समाज हित में करेंगे कार्य
महामंत्री पद के लिए लोग संजय कुमार बंका और सौरभ के बीच हुआ मुकाबला।
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
अग्रवाल पंचायत भवन में अग्रवाल पंचायत समिति की एक चुनावी आम सभा बुलाई गई जिसमें अग्रवाल पंचायत समिति का अध्यक्ष एवं महामंत्री का चुनाव कराया गया! चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध प्रभाष कुमार बंका की जीत दर्ज हुई !
वही महामंत्री पद के लिए संजय कुमार बंका एवं सौरव गोयल ने पर्चा दाखिल किया , जिसमे की समाज के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर सौरभ गोयल को मतदान किया एवं उनकी जीत सुनिश्चित की !
इस सभा की अध्यक्षता,सीताराम पोद्दार एवं चुनाव पर्वेक्षक के रूप में संतोष झुनझुनवाला एवं लक्ष्मण बंका मौजूद रहे !
इनके अलावा समाज के प्रशांत पोद्दार ,प्रशांत सुल्तानिया ,मोती सिंघानिया रवि अग्रवाल ,संजय जलन ,डॉक्टर बसंत डालमिया आयुष बंका,पियूष सुल्तानिया , चंदन अग्रवाल एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।




















