ढाका नगर के युवा जदयू अध्यक्ष बने गौतम कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, पार्टी के नेताओं ने दी बधाई

ढाका नगर के युवा जदयू अध्यक्ष बने गौतम कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, पार्टी के नेताओं ने दी बधाई
ढाका: युवा जनता दल यूनाइटेड (युवा जदयू) के संगठनात्मक विस्तार के तहत गौतम कुमार को ढाका नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर प्रखंड युवा जदयू अध्यक्ष अशफाक आलम ने उन्हें औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा।
इस मौके पर अशफाक आलम ने कहा, “गौतम कुमार को यह जिम्मेदारी पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और सक्रियता को देखते हुए दी गई है। हमें विश्वास है कि वे संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।”
नव-नियुक्त नगर अध्यक्ष गौतम कुमार ने पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और युवा जदयू के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे।
इस अवसर पर कई युवा कार्यकर्ता एवं स्थानीय पदाधिकारी सहित नगर परिषद ढाका पूर्व सभापति प्रतिनिधि शमशेर आलम वलीउल्लाह चंपारनी दीपक राज दिलशेर आलम अखलाक अहमद अन्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने गौतम कुमार को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।




















