
डॉ N D मिश्रा को मिला विद्वान अधिवक्ताओं का समर्थन, वरीय अधिवक्ता मनोज पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुआ निर्णय
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई: रविवार को झाझा विधानसभा क्षेत्र के विद्धान अधिवक्ताओं कि एक बैठक अधिवक्ता मनोज कुमार पासवान जी के आवास पर किया गया जिसमें विद्धान अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचार ब्यक्त किया।
वरीय अधिवक्ता छोटे लाल यादव जी ने के कि आजादी के आंदोलनों में और आजादी के बाद भारत को संवारने में विद्धान अधिवक्ताओं का योगदान रहा नेहरू, गांधी अंबेडकर जी सरदार पटेल, डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी सभी के सभी बेरिस्टर थे लेकिन अब राजनीति में अनपढ़ मुकदमेबाजी दबंग ठेकेदार लोग विधायक सासंद मंत्री बन रहे हैं।
इस की जिम्मेदारी हम जैसे बुद्धिजीवी वर्ग है, जो राजनीति से दूर रहते आ रहे हैं लेकिन हम सभी को खुलकर राजनीति के लिए समय निकाल कर डाक्टर वकील शिक्षक बुद्धिजीवी वर्ग के समाजसेवी को विधायक सासंद चुनने और खुद विधायक सासंद बन कर और झाझा विधानसभा क्षेत्र से डाक्टर एन डी मिश्रा जी को विधानसभा भेजने का समय आ गया है।
यह बातों का संकल्प बैठक में उपस्थित विद्वान अधिवक्ताओं ने समर्थन किया और बैठक की समाप्ति कर अपने भावी विधायक एनडी मिश्रा से मुलाकात करने के लिए समय की मांग है।
बैठक में दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद रहे। वैध श्याम देव सिंह का कहा कि डॉक्टर साहब गरीबों का मसीहा है उनको विधायक बनाना बहुत जरूरी है। सभी ने एक सुर से डॉ मिश्रा का समर्थन किया।




















