[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
बिहारराज्यवैशाली

मोबाईल ई०वी०एम० डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने का अभियान

मोबाईल ई०वी०एम० डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने का अभियान

वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट 

हाजीपुर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देश एवं निर्धारित कार्यक्रम के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, वैशाली द्वारा वैशाली जिला में स्थित सभी आठ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान भवनों (PSL), निर्वाचक साक्षरता क्लबों आदि में मोबाइल डेमॉस्ट्रेशन वैन (MDV) चलाने का निर्देश दिया गया है।

आज दिनांक 18.08.2025 को समाहरणालय के समीप अक्षयवट राय सिंह स्टेडियम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, वैशाली द्वारा हरी झंडी दिखाकर सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिये मोबाईल डेमॉस्ट्रेशन वैनों को खाना किया गया।

मोबाइल वैन का परिचालन वैशाली जिला के सभी 8 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 1431 मतदान केन्द्र भवनों पर किया जाएगा। इस कार्य हेतु कुल 9 MDV चलाये गये है।

मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (MDV) के द्वारा 01 माह के अंदर सभी मतदान केन्द्रों पर निर्वाचकों के बीच ई०वी०एम० वी०वी०पैट का प्रदर्शन का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की तिथि घोषित करने के तुरंत बाद यह प्रदर्शन रोक दिया जाएगा।

मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (MDV) का मुख्य उद्देश्य आम जनता को ई०वी०एम० और वी०बी०पैट के प्रयोग एवं कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है, ताकि मतदान प्रक्रिया को लेकर किसी प्रकार की भ्रांतियां दूर हों और मतदाता आत्मविश्वास के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस पहल का एक विशेष उद्देश्य प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया में सहजता प्रदान करना है।

अनेक बार देखा गया है कि तकनीकी प्रक्रिया की जानकारी न होने के कारण मतदाता मतदान केन्द्र पर संकोच महसूस करते हैं। इस चैन के माध्यम से उन्हें पहले ही प्रायोगिक अनुभव मिल जाएगा, जिससे मतदान दिवस पर वे बिना किसी झिझक के मतदान कर पाएंगे।

इस वैन में प्रशिक्षित कर्मी उपलब्ध रहेंगें, जो लोगों को ई०वी०एम० के बटन दबाने से लेकर वी० वी० पैट स्लिप देखने तक की पूरी प्रक्रिया का लाइव डेमॉस्ट्रेशन देंगे। इसके अलावा नागरिकों के प्रश्नों के उत्तर भी मौके पर दिए जाऐंगे।

वैन में ऑडियो-विजुअल सामग्री, पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से भी मतदान से जुडी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके मार्ग एवं समय की सूचना समय-समय पर निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जारी की जाएगी।

विदित हो कि वैशाली जिला के तीनों अनुमंडल कार्यालयों में ई०वी०एम० डेमॉस्टेशन सेटर स्थापित किये गये हैं। जहाँ अब तक 2605 लोगों द्वारा अब तक भ्रमण कर ई०वी०एम० के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी हैं। इनमें से 2605 लोगों द्वारा माक वोट डालकर मतदान का पूर्वाभ्यास किया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग का मानना है कि ई०वी०एम० एवं वी० वी० पैट की पारदर्शी और सुरक्षित प्रणाली के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना, मतदान प्रतिशत बढ़ाने और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Check Also
Close