[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
बिहारराज्यवैशाली

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल महत्वपूर्णः जिलाधिकारी

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल महत्वपूर्णः जिलाधिकारी

वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट 

हाजीपुर बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अंतर्गत जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन पी एम श्री उच्च वि‌द्यालय सिंघाड़ा, महुआ के प्रांगण में दिनांक 18 अगस्त 2025 से 21 अगस्त 2025 तक आयोजित है।

इसके अंतर्गत खेल विधाएं एथलेटिक्स, कबड्‌डी, फुटबॉल, साइक्लिंग और वॉवीबॉल बी प्रतियोगिता आयोजित की गई है। कार्यक्रम का विधिवत उद्‌घाटन मशाल प्रज्वलन कर श्रीमती वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी वैशाली ने किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मशाल खेल प्रतियोगिता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की महत्वाकांक्षी सोच है, जो विहार राज्य के शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है।

यह आयोजन राज्य के सभी सरकारी वि‌द्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खोजने एवं उनके प्रतिभा को पोषित करने हेतु खेल मंच है जो वि‌द्यालय स्तर से ही खेल संस्कृति का विकास कर सकेगा।

आप सभी प्रतिभागी पूरी ऊर्जा और क्षमता के साथ खेल में भाग ले और यहां से चयनित होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने जिले का नाम रौशन करें।

इस अवसर जिला पदाधिकारी वैशाली, अनुमंडल पदाधिकारी महुआ, विशेष कार्य पदाधिकारी को जिला खेल पदाधिकारी वैशाली ने मोमैटो प्रदान कर स्वागत किया। साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा), वैशाली ने जिला खेल पदाधिकारी वैशाली को सम्मानित किया।

मशाल गतिविधि कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए जिला खेल पदाधिकारी वैशाली ने बताया कि अंडर 14 बालक वर्ग में 336 और बालिका वर्ग में 224 प्रतिभागी एवं अंडर 16 बालक वर्ग में 448 और बालिका वर्ग में कुल 224 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

ये सभी प्रतिभागी अपने प्रखंड से चयनित प्रतिभागी हैं यहां से विजयी प्रतिभागी को राज्य स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह खेल प्रतियोगिता वि‌द्यालय स्तर, संकुल स्तर प्रखंड स्तर और आज जिला स्तर पर आयोजित है। पांच खेल, पांच स्टेप प्रतिभा की पहचान।

मशाल एक प्रकाशे है, विजन है, मिशन है, एक खेल मंच है, जहां प्रतिभावान खिलाडियों को खोजने चुनने एवं संवारने का एक मौका है जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों को विभिन्न खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित एवं पोषित करने तथा पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

प्रतियोगिता की शुरुआत में मार्च फास्ट में अरविंद कुमार के नेतृत्व में भारत स्काउट एवं गाइड उच्च वि‌द्यालय बेलवर घाट की बैण्ड टीम एवं विभिन्न प्रखंडों से आए हुए प्रतिभागियों ने दल प्रभारी के नेतृत्व में भाग लिया।

इस अवसर पर खेलो इंडिया के मलखंभ खिलाड़ी आयुष कुमार खो खो खिलाड़ी कोमल कुमारी एवं इंटरनेशनल सीनियर बालक वर्ग प्लस 84 केजी कराटे में गोल्ड हासिल करने वाले खिलाड़ी प्रिंस कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया।

इसके साथ ही मैस हॉकी हीरो एशिया रूप ट्रॉफी गौरव यात्रा के वैशाली जिला के उच्च विद्यालय सिंघाड़ा के प्रांगण में पहुंचने पर जिला पदाधिकारी, वैशाली सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं बच्चों ने भव्य स्वागत किया।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समय शिक्षा वैशाली, जियाउल हक, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज इस अवसर पर मौजूद रहे। प्रतियोगिता के प्रथम दिन अंडर 14 बालक एवं बालिका वर्ग का 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, कबड्‌डी, क्रिकेट बॉल थ्रो की प्रतियोगिता जारी है।

Check Also
Close