
निर्वाचक सूची की पारदर्शिता एवं शुद्धता मुख्य ध्येय
वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट
सभी EROS / AEROS के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक
हाजीपुर आगामी विधानसभा निर्वाचन के सफल एवं सुचारू संचालन तथा सुदृद्ध एवं पारदर्शी तैयारी सुनिश्चित करने के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी मह जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने दिनांक 18/08/2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।
बैठक में जिलांतर्गत संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित कार्यों की विधानसभावार व्यापक समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने एवं पूरी जिम्मेदारी के साथ योगदान देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने विधानसभावार प्राप्त एन्यूमरेशन फॉर्म से संबंधित दस्तावेज की प्राप्ति एवं अपलोडिंग कार्य की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि शीघ्र ही अपलोडिंग का कार्य हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए।” इस क्रम में उन्होंने सभी विधानसभा के ERO/AERO को विशेष सक्रियता दिखाने का निर्देश दिया।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्ता एवं शुद्धता के साथ कार्य पूर्ण हों।
निर्वाचक सूची की शुद्धता एवं पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता
माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रिट पीटीसन (एस) (सिविल) सं० (5) 640/2025 (एसोसिएषन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म बनाम भारत निर्वाचन आयोग) में दिनांक-14.08.2025 को पारित अंतरिम न्यायादेष के आलोक में ऐसे निर्वाचक जिनका नाम वर्ष 2025 (प्रारूप प्रकाषन के पूर्व) की निर्वाचक सूची में शामिल है।
परंतु दिनांक-01.08.2025 को प्रकाषित प्रारूप सूची में शामिल नहीं है, वैसे सभी निर्वाचकों की सूची जिला अन्तर्गत विधान सभा एवं मतदान केन्द्रवार कारण सहित (मृत/स्थायी रूप से स्थानांतरित/अनुपस्थित / दोहरी प्रविष्टि) जिला के वेबसाईट https://vaishali.nic.in/ पर प्रदर्षित किया गया है।
निदेषानुसार उक्त सूची का प्रदर्षन दिनांक 18.08.2025 से सभी प्रखंड कार्यालयों, सभी पंचायत कार्यालयों, सभी नगर निकाय कार्यालयों एवं सभी मतदान केन्द्रों पर भी किया जा रहा है। यहाँ से इसका अवलोकन किया जा सकता है एवं आवष्यकता अनुसार दावा/आपत्ति की जा सकती है। दावा के रूप में आधार अनुमान्य होगा।
प्रमाण पत्र एवं रिकॉर्ड संधारणडीएम ने निर्देश दिया कि इस सूची के प्रकाशन संबंधी प्रमाण-पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारीए कार्यपालक पदाधिकारीए पंचायत सचिव एवं मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र में भेजे जायें तथा संधारित किया जाय।
प्रकाशन की प्रक्रिया में उपस्थित व्यक्तियों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे तथा छायाचित्र संधारित किए जाएंगे। प्रकाशित सूची को जिला की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड करने का आदेश दिया गया हैए ताकि आमजन सीधे इसका अवलोकन कर सकें और अधिक पारदर्शिता बनी रहे।
कैंप के संचालन की सतत मॉनिटरिंगविशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत प्रखंडों एवं नगर निकायों में आयोजित कैंपों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दावा एवं आपत्ति को नियमानुसार प्राप्त कर एवं ससमय निष्पादित किया जाए।
उन्होंने कहा कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम त्रुटिवश सूची से वंचित न रहे तथा किसी प्रकार का गलत विलोपन न हो। इसके लिए आयोग के दिशा निर्देश का दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।
सेक्टर पदाधिकारियों की महती भूमिका, AC वाइज सूची तैयार
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। मतदान कार्यों का सुचारु संचालन में उनकी जिम्मेदारी एवं भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने निर्देश दिया कि विधानसभावार सेक्टर पदाधिकारियों की सूची शीघ्र तैयार कर उपलब्ध कराई जाए।
मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत बुनियादी सुविधाएँबैठक में मतदान केंद्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि “मतदान केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, बिजली, रैंप, हेल्प डेस्क एवं अन्य आवश्यकः उपस्कर शत-प्रतिशत उपलब्ध होना चाहिए।
“उन्होंने लंबित कार्यों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया तथा हिदायत दी कि यदि किसी केंद्र पर कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
EVM मा भीप्रक्रिया केकीकारी देने में प्रभावी अप से किया जाए। अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चितजिम्मेदारी पूरी ईमानदारी एवं रीता के साथ निभाएंप्रत्येक पदाधिकारी का यह कर्तव्य है कि सूचीही पार एवं पूर्ण हो। “में वैगामी, सभी निर्वाचच निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचनके उपस्थित रहे।




















