
NSS के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रो. राकेश पासवान के नेतृत्व में हुआ, 5 किलीमीटर दौड़ प्रतियोगिता, HIV, AIDS की फैलाई जागरूकता।
DSM कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजफर शम्सी ने बढ़ाया युवाओं का जोश।
दर्जनों युवाओं, युवतियों ने लगाई दौड़।
कॉलेज की 14 एकड़ भूमि KURVA में हुआ आयोजन।
रेस में राजकुमार बने प्रथम विजेता। तो दूसरे पायदान पर मौ0 शाहबाज।
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
खबर आगे विस्तार से ध्यान से पढ़िए.. युवाओं का जोश बढ़ाएं। आओ समाज को AIDS मुक्त बनाएं।
डी० एस० एम० कॉलेज, झाझा के प्राचार्य (डा० अजफर शमशी) के संरक्षण में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के निर्देशानुसार “रेड रन-2025” (5 किमी) प्रतियोगिता का सफल आयोजन महाविद्यालय के कुरवा स्थित 14 एकड़ मैदान में किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में एच.आई.वी./एड्स एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाना था।
प्रतियोगिता में कॉलेज के अनेक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों में राज कुमार मो० शाहबाज़, सुभाष कुमार, अभिषेक कुमार, आदर्श कुमार साह, दीपक कुमार यादव, सतीश कुमार, आशीष कुमार, नितीश कुमार, प्रभात कुमार, बृजेश कुमार, जानकी कुमार एवं खुशबू कुमारी प्रमुख रहे।
रेस प्रतियोगिता में राज कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मो० शाहबाज़ द्वितीय, बृजेश कुमार तृतीय, जानकी कुमार चतुर्थ तथा दीपक कुमार यादव पंचम स्थान पर रहे। इन विजेताओं का चयन आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता (22 अगस्त 2025) के लिए किया गया है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० राकेश पासवान, नरेंद्र कुमार सिंह, हरिनंदन प्रजापति (ABVP), किशोर कुमार (रेफरी), अभिजीत सिन्हा, अमन कुमार, अक्षय पल्लव, अंकित कुमार तथा सभी NSS स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
महाविद्यालय परिवार ने विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों में खेल भावना, स्वास्थ्य जागरूकता तथा सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।




















