
जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने चलाया जन संपर्क अभियान
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): जनसुराज के नेता सह भावी दिनारा विधानसभा प्रत्याशी रवि रंजन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बभनौल ग्राम पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान लोगों की जन समस्याओं से अवगत हुए।
वहीं उन्होंने लोगों से बिहार बदलो अभियान के तहत नई सरकार बनाने की अपील किया। साथ ही 20 अगस्त को बिहार बदलो संवाद में देवढी में लोगो से आने की अपील किया।लोगो ने की नए बिहार बनाएंगे बेरोजगारी दूर भगाएंगे।
सबको शिक्षा सबको सम्मान यही है जन सुराज का अभियान के नारे लगाए। मौके पर दावथ प्रखंड के प्रभारी डॉ प्रकाश चतुर्वेदी, दीपक सिंह, दिनेश पांडेय, भुअर चौबे, मुखिया राम सहित कई लोग मौजूद रहे।




















