अज्ञात महिला का शव बरामद
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नोखा थाना क्षेत्र के चैसा नहर से निकला धारूपुर से बलिगावा नहर पर सलेमपुर गांव के पास मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे एक महिला की शव को ग्रामीणों ने देखा।
इसकी सूचना नोखा थाने को दी गई। पुलिस को सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच करके शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि इनमें नोखा थाना के दरोगा अरुण कुमार को घटनास्थल पर भेजा गया जहां से की शव को निकाला गया।
पानी से शव को निकाल करके उसकी पहचान करने के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की गई। लेकिन किसी ग्रामीण ने उसे पहचान नहीं पाए। जिसके बाद सोशल मीडिया से भी पहचान कराया गया।
लेकिन पहचान नहीं हो पाई। उक्त महिला की शव को देखने से लग रहा था कि लगभग दो-तीन दिन पूर्व में मौत हुई है। शव से दुर्गंध उठने लगा था। यह। शव चैसा नहर या कही से पानी में बहते हुए यहां पहुंच गया है।
पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को कब्जे में लेकर के सासाराम पोस्टमार्टम कराकर शीत गृह में रखी जाएगी। जिसकी पहचान करने के लिए 72 घंटे तक वहां रखा जाएगा। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पहचान होने के बाद ही आगे की बात बताई जा सकती है।




















