
फेयर प्राइस एसोसिएशन डीलर संध ने किया बैठक
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक प्रखंड मुख्यालय के कृषि भवन के प्रांगण में हुई बैठक पश्चिमी चंपारण के भितिरहवा गांधी आश्रम से पटना गांधी मैदान मे फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के 8 सूत्री मांगों के समर्थन में पदयात्रा अंबिका जी डीलर के मार्गदर्शन में चल रही है।
जो 22 अगस्त को गाड़ी मैदान में पहुंचेगी जिसमें नोखा प्रखंड के सभी जन वितरण विक्रेता चट्टानी एकता के साथ भाग लेंगे तथा गूंगी बहरी सरकार को अपनी 8 सूत्री मांग को लेकर मानने पर मजबूर किया जाएगा अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है।
तो 1 सितंबर से अनिश्चितकालीन आमरण आसान एवं भूख हड़ताल किया जाएगा इस बैठक में सचिव जाकिर हुसैन राकेश कुमार परवेज आलम दीनानाथ रामदेव सिंह हारून रशीद भिखारी राम धर्मेंद्र कुमार गुप्ता अनुमंडल उपाध्यक्ष सनोज कुमार अनिल कुमार जगदीश सिंह सुमंत कुमार राजा आरती विश्वकर्मा कुसुम कुमारी मीनू सिंह इत्यादि विक्रेता उपस्थित हुए तथा नोखा प्रखंड के सभी पंचायत के विक्रेता इस बैठक में उपस्थित है।
इस बैठक में यह निर्णय लिया गया की सरकार जब तक हमको सरकारी सेवक 30000 मंडे तथा पूर्व की भारतीय अनुकंपा जैसी मांगे नहीं मानती है तो करो और मारो की लड़ाई जारी रहेगी अंबिका यादव के नेतृत्व में अगर जरूरत पड़ी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी किया जाएगा




















