
मोदी नीतीश की सरकार जंगल राज से भी खराब: रवि रंजन सिंह
दिनारा विधानसभा के देवढी में जन सुराज ने बिहार बदलाव सभा का किया आयोजन
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) दिनारा विधानसभा अंतर्गत दावथ प्रखंड के सिद्धेश्वर नाथ धाम देवढी गांव में बुधवार को जन सुराज पार्टी का बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनारा विधानसभा के पार्टी के भावी प्रत्याशी रवि रंजन सिंह ने किया। जबकि संचालन धर्मेंद्र पांडे ने किया।
पार्टी के नेता रवि रंजन सिंह ने कहा कि राज्य में पूर्व की सरकार जंगल राज में दिन दहाड़े लोगों से कट्टा भिड़ा कर लूटने का कार्य करती थी।वहीं आज बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार के सभी अफसर अपने अपने कार्यालयों में जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण बनाने के लिए घूस लेने के बाद ही बनाते हैं।
इस लिए नीतीश कुमार एवं मोदी की सरकार जंगल राज से भी खराब है। बिहार में बदलाव लाने के लिए आप सभी लोग जन सुराज पार्टी को जीता कर पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी को एक बार मौका दे कर अपने अपने बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाए।

जन सुराज पार्टी के जिला प्रवक्ता विनोद तिवारी ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान बिहार सरकार ने आज तक बिहार में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कोई फैक्ट्री क्यों नहीं लगाया।जिसके कारण बिहार के बेरोजगार युवा दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं।
इस लिए जन सुराज के पांच संकल्प को पूरा करने के साथ ही नगदी फसल, युवाओं का पलायन रोकने, सभी परिवार को उचित रोटी, रोजगार के लिए बिहार विधानसभा में बदलाव कर प्रशांत किशोर को मौका दीजिए।
मौके पर पर्यवेक्षक हर्षवर्धन सिंह, दावथ प्रखंड प्रभारी डॉ प्रकाश चतुर्वेदी, युवा नेत्री स्मिता सिंह, दीपक सिंह,अखलाक अहमद, राहुल सिंह, दीपक ठाकुर, निर्भय पांडे सहित हजारों की संख्या में काफी लोग मौजूद थे।




















