
आलोक सिंह ने किया जन संपर्क
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ( रोहतास) दिनारा विधानसभा अंतर्गत दावथ प्रखंड के मलियाबाग , धरकंधा , अवाढी ,जमरोढ पंचायत के ग्राम जमरोढ , रेहीं , बड़ाढी , सहित कई गांवों में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष आलोक सिंह ने जनसंपर्क किया।

साथ ही 5 सितंबर को होने वाली पटना में संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली में भारी से भारी संख्या में चलने का लोगों से आग्रह किए।
इस दौरान उन्होंने ने कहा कि जनता का उत्साह और अपार समर्थन ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त है। हमारे द्वारा जारी सहायता नंबर से अब तक पच्चीस हजार से अधिक लोगों की समस्या को दूर किया गया है। मैं हर समय नि : स्वार्थ जनता जनार्दन की सेवा में लगा रहता हूं।




















