
वैशाली डीएम ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का किया आयोजन
वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट
हाजीपुर जिला पदाधिकारी, वैशाली के कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें जिला पदाधिकारी द्वारा आम जनों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निदेश दिए गए।
आज के इस जनता दरबार में कुल 82 परिवाद पर सुनवाई की गई जिसमें राजस्व एवं भूमि सुधार तथा भूमि विवाद के कुल 27 मामले, उप विकास आयुक्त कार्यालय के 11 शिक्षा से संबंधित -06 स्थापना-02, विधुत-02, आपदा-01, सामाजिक सुरक्षा-01, सिविल सर्जन-01, नगर परिषद-02 तथा अन्य विभागों से 27 परिवाद पत्र प्राप्त हुए जिनके यथाशीघ्र निष्पादन हेतु सभी संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जानता दरबार में सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।




















