[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
बिहारराज्यसीतामढ़ी

जिले में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त बैठक

जिले में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त बैठक

सीतामढ़ी: जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी प्रतिबद्धता एवं गंभीरता से कार्य करना सुनिश्चित करें। नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान संचालित किए जाएं। साथ ही शराब एवं भूमि माफियाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए उन्हें चिन्हित कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय नागरिक संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। विशेष रूप से सीसीए की धारा 3(ए) एवं धारा 12 के अंतर्गत असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रस्ताव भेजे जाएं।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अंचल अधिकारी प्रखंड स्तर पर विधि-व्यवस्था समन्वय समिति की बैठकें नियमित रूप से करें तथा प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं निष्पक्ष निवारण सुनिश्चित करें। इसी प्रकार, सभी थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी शनिवार को आयोजित समन्वय बैठक में भूमि विवादों के समाधान के लिए ठोस कार्रवाई करें, ताकि विवादों का समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण संभव हो सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधि-व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए सभी स्तरों पर समन्वित प्रयास किए जाएं।

डीएम और एसपी ने निर्देश दिया गया कि आगामी पर्व— त्यौहार एवं चुनाव के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए । भीड़—भाड़ वाले स्थान, धार्मिक स्थलों एवं बाजारों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।

रात्रि गश्ती बढ़ाई जाए संवेदनशील स्थलों पर पैनी नजर रखें। सोशल मीडिया का प्रभावी मॉनिटरिंग किया जाए। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी को और मजबूत किया जाए। सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष गश्ती व चौकसी बरती जाए।

Check Also
Close