
लो० रा० पार्टी द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
( चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी संजय प्रसाद मंडल ने गंदर पंचायत से किया जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ )
चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी सह लोजपा रामविलास के बिहार प्रदेश सचिव श्री संजय प्रसाद मंडल के द्वारा रविवार को जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ चकाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सोनो प्रखंड के गंदर पंचायत मे शुभारंभ किया गया है ।
कार्यक्रम का शुभारंभ बानाडीह गांव से करते हुए महुगांय होते हुए इंटवा , ब्रहाबांक , कटावत , गंदर , भुराहा के रास्ते कटहराटांड़ गांव जाकर समापन किया गया । कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता और जन समर्थक संजय प्रसाद मंडल के साथ शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान जन समर्थकों ने चीराग पासवान जिंदाबाद , संजय प्रसाद मंडल जिंदाबाद , चकाई का विधायक केसा हो संजय प्रसाद मंडल जैसा हो का जमकर नारा लगाया ।
श्री मंडल ने उपस्थित जन समर्थकों को एनडीए सरकार के कार्यों को गिनाते हुए एनडीए गठबंधन की सरकार पुनः बनाने के लिए एकजुट होने तथा विपक्षियों को मुहतोड़ जवाब देने की अपील की ।
श्री मंडल ने लोगों से कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आवें ओर भ्रमित नहीं होना हे , क्योंकि विपक्षी पार्टी आपको भ्रमित करने का प्रयास करेंगे , इससे बचें और एनडीए सरकार को पुर्ण बहुमत से जिताने के लिए एकत्रित होकर कार्य करें ।
कार्यक्रम के दौरान श्री मंडल के साथ अल्प संख्यक सैल के प्रधान महासचिव सह मुंगेर प्रभारी मो० मोतीउल्लाह , सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी सुभाष पासवान , चकाई प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार पासवान , मो० नौशाद सहित अन्य सक्रिय नेता और कार्यकर्ता शामिल थे । ज्ञात हो कि संजय प्रसाद मंडल के काफिले में बड़ी संख्या में दो पहिया वाहन ओर चार पहिया वाहन साथ साथ चल रहे थे ।




















