सीमा से 28 किलो तीन सौ ग्राम गांजा जब्त, तस्कर फरार

सीमा से 28 किलो तीन सौ ग्राम गांजा जब्त, तस्कर फरार
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नगरदेही के जवानों ने सोमवार के अहले सुबह गांजा बरामद किया है। वहीं तस्कर भागने में सफल रहा।
44 वीं बटालियन के सेनानायक बलवंत सिंह नेगी ने बताया कि सोमवार के अहले सुबह पिलर संख्या 421/1 के लगभग 50 मीटर अंदर भारत में नाका के दौरान सहायक उप निरीक्षक सामान्य किशोर डेका के साथ मुख्यआरक्षी परविंदर कुमार, एच लोहड़ी, वेदप्रकाश,सेतभान यादव के साथ नाका लगाये हुये थे। इस दौरान नेपाल के तरफ से एक व्यक्ति अपने सिर पर एक बोरी में समान लेकर आ रहा था ।
जैसे ही तस्कर ने एसएसबी जवानों को देखा तो बोरी फेंककर वापस नेपाल की तरफ भाग गया । बोरी को खोलकर चेक किया गया तो उसमें 28 किलो 300ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला । जब्त किया गया गांजा को भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया है।




















