
जिलाधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत दावा आपत्ति के निष्पादन की स्थिति तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की गई समीक्षा बैठक
वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट
हाजीपुर: जिला पदाधिकारी, वैशाली द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत दावा आपत्ति के निष्पादन की स्थिति तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी ने सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में प्रपत्र छह , प्रपत्र सात और प्रपत्र आठ के तहत प्राप्त आवेदनों पर ससमय नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निदेश दिए ।
साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों के आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं के निरीक्षण सेक्टर पदाधिकारियों, सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा निर्वाची पदाधिकारियों के द्वारा करते हुए इसे शत प्रतिशत पूर्ण कराने का निदेश दिया ।समीक्षा बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह- निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे ।




















