
जिलाधिकारी ने पदाधिकारीयो साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा
वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट
दिनांक 16/08/25 से 20/09/25 तक संचालित हो रहे राजस्व महा अभियान को लेकर जिला पदाधिकारी ,वैशाली द्वारा नियमित की जा रही समीक्षा के क्रम में दिनांक 28/08/25 की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई ।
जिला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को शीघ्र जमाबंदी पंजी का वितरण पूर्ण करते हुए उसकी एंट्री करने हेतु निर्देशित किया । साथ ही छूटी हुई जमाबंदी और परिमार्जन के मामलों के शतप्रतिशत निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।
कार्य में शिथिलता पंजी का वितरण तथा डेटा एंट्री कम करने वाले अंचलाधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए ससमय कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया ।इस क्रम में सभी अनुमंडल पदाधिकारी , भूमि सुधार उप समाहर्ता को विशेष रूप से अपने पर्यवेक्षण में उक्त कार्यों को पूर्ण कराने का निदेश दिया गया ।
जिला पदाधिकारी की उक्त पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता , उप विकास आयुक्त, अंचल अधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल थे ।




















