
जादुगर मेजर ध्यानचंद की 120 वीं जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस पर एस एस बी ने किया कार्यक्रम आयोजित
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 120 वीं जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 16 वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री अनिल कुमार पठानिया के निर्देशन में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
आयोजित कार्यक्रम में क्रिकेट , वॉलीबाल , शतरंज , कैरम बोर्ड एवं साइकिल रैली आदि शामिल थे । राष्ट्रीय खेल दिवस का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं , स्कूली बच्चों एवं जवानों में स्वस्थ जीवनशैली , टीम भावना और खेल-कूद में रूचि बढ़ाना था ।

तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन दिनांक 31 अगस्त 2025 को एम० एस० मेमोरियल स्कूल पकरी और 16 वीं वाहिनी द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन कर किया गया ।
इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी श्री बांके बिहारी , उप कमांडेंट श्री शैलेश कुमार , चिकित्सा अधिकारी श्री मनिष खंडेलवाल , सहायक कमाण्डेंट संचार श्री नीरज कुमार के अलावा वाहिनी के अधिनस्थ अधिकारी , जवान , एवं एम० एस० मेमोरियल स्कूल पकरी के छात्र एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी l




















