
भूमि विवाद में हुई मारपीट, दो गिरफ्तार, हुई जेल
रोहतास तिलौथू संवाददाता रोहित कुमार की रिपोर्ट
रोहतास: तिलौथू में दो लोगों को मारपीट के आरोप में जेल भेज दिया गया है। यह घटना भूमि विवाद को लेकर हुई थी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पुलिस ने बताया कि तिलौथू थाना क्षेत्र के उत्तर पट्टी मोहल्ले में हुए इस विवाद में दो पक्ष शामिल थे। घायल हुए लोगों में से एक, राम लखन यादव, ने पुलिस को बताया कि उनके भाई रामबचन यादव और उनके बेटे गुड्डु यादव ने रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट की थी।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए रामबचन यादव और उनके बेटे गुड्डु यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दूसरे पक्ष की प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है और मामले में आगे की जांच चल रही है।




















