
बीओआई की शाखा में मनाया गया स्थापना दिवस
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा बैंक ऑफ इंडिया शाखा में बैंक का 120 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस के मौके पर ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक रवि शंकर ने बैंक के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि पांच भारतीयों के द्वारा सात सितंबर 1906 को मात्र पचास लाख की पूंजी से बैंक शुरू किया। यह बैंक पूर्णत: स्वदेशी वित्तीय संस्थान है जो आरंभ से ही भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देते आ रहा है।
समाज के प्रत्येक तबके तक बैंकिंग सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। बैंक ऑफ इंडिया भारत का एक सबल और सफल बैंक है जिसने अपने शैशव काल से ही ग्राहकोंे को सर्वोत्तम सेवा देते आ रहा है। आज हम समाज के प्रत्येक तबके तक बैंकिंग सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा स्थापित स्वयं सहायता समूह हो या शहरी स्तर पर काम करने वाले लघु एवं सूक्ष्म निकाय बैंक ऑफ इंडिया पूरी निष्ठा के साथ आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
हम नए भारत के निर्माण के लिए कार्य करते हैं।ग्राहकों को संबोधित करते हुए ऋड प्रबंधक सुजीत कुमार ने अतिथियों से बैंक से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब आप बैंक से जुड़ेंगे तो आप खुद महसूस करेंगे कि यह बैंक और अन्य बैंकों से बेहतर है।
मौके पर एडमिन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार और लिपिक निधि और हेड लिपिक सत्यप्रकाश और दीपक ,अखिलेश, रौशन, साथ ही ग्राहक सेवक केंद्र के चलने वाले राहुल और मोनू की मौजूद रहे।




















